जंगली करेला
(मोमोर्डिका डायोइका)
जब बारिश हो जाती है
नई-नई बहार आती है
जंगल में जड़ी बूटी उग
मन को बहुत लुभाती हैं,
कहीं बाड़ करेला उगता
फूलों में खुशबू आती है
बिट्टर मेलन, बिट्टर गार्ड
करेले की आहट लाती है,
हरी भरी एक बेल फैले
बाड़, झाड़ पर चढ़ जाती
नर-मादा फूल अलग हो
सुंदर फलों से लद जाती,
कुछ दिन में फल पकते
बीज बनते लाल रंग के
सब्जी फल की बनाकर
खाए खिले बाछे मन के,
फल, पत्ते, जड़ और तना
जन घर में तोड़कर लाते
सदियों से जग में प्रसिद्ध
औषधियों में काम आते,
खून रोकना हो तो इससे
बवासीर का रोग दूर हो
शुगर रोगी प्रयोग करे तो
यह रोग भी जल्द चूर हो,
पेट रोगों में रामबाण यह
कई पकवान बनाए जाते
लेकिन पके हुए फल खा
हैजा, उल्टी भी लग जाते,
बच्चों के रोग दूर करते हैं
ग्रामीण जन बाड़ करेले से
जीव जंतुओं का आहार है
धन कमाते गरीब करेले से,
बहु उपयोगी जंगली करेला
बन जाते कई बिगड़े काम
इसलिए हर जगह प्रसिद्ध
बिट्टर स्कवेस इसका नाम।
***होशियार सिंह, लेखक, कनीना*****
No comments:
Post a Comment