पुदीना
(मेंथा लोंगिफोलिया)
विशेष महक वाला पौधा
बाग बगीचे में खड़ा मिले
सूंघकर इसकी महक को
तन बदन जन खूब खिले,
पिपरमिंट, मिंट और मेंथा
विभिन्न नामों से जाना जाए
चटनी, अचार व ड्रिंक में
पुदीना ही मन को लुभाए,
कैंसर, पेट की बीमारी से
पुदीना बस काम में आए
तनाव घटाए, इमून बढ़ाए
खासी, दमा में काम आए,
मुंह में जीवाणु जब बढ़ते
माहवारी का जब दर्द बढे
कैंडी, टूथपेस्ट, पेय पदार्थ
इसकी अल्प मात्रा से सजे,
पूरे जग में मिलता है मिंट
मेंथा इसका ही जिनस है
गर्भवती महिला की दिक्कत
काम का अति पुदीना रस है,
छाछ, दही और सब्जी में
गीला-सूखा ही काम आए
कैंडी, पेय बहुत से बनते हैं
बच्चे बूढ़ों के मन को भाए,
अधिक पानी की जरूरत है
बहुत अधिक फैलता जाए
टहनी तोड़ गमले में लगाए
बढ़ता जाए यह बढ़ता जाए,
विभिन्न रंगों के फूल खिलते
बीज बनते चार सुंदर न्यारे
पेट की कोई बीमारी होती
दूर करे पल में यह हमारे।।
******होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
(मेंथा लोंगिफोलिया)
विशेष महक वाला पौधा
बाग बगीचे में खड़ा मिले
सूंघकर इसकी महक को
तन बदन जन खूब खिले,
पिपरमिंट, मिंट और मेंथा
विभिन्न नामों से जाना जाए
चटनी, अचार व ड्रिंक में
पुदीना ही मन को लुभाए,
कैंसर, पेट की बीमारी से
पुदीना बस काम में आए
तनाव घटाए, इमून बढ़ाए
खासी, दमा में काम आए,
मुंह में जीवाणु जब बढ़ते
माहवारी का जब दर्द बढे
कैंडी, टूथपेस्ट, पेय पदार्थ
इसकी अल्प मात्रा से सजे,
पूरे जग में मिलता है मिंट
मेंथा इसका ही जिनस है
गर्भवती महिला की दिक्कत
काम का अति पुदीना रस है,
छाछ, दही और सब्जी में
गीला-सूखा ही काम आए
कैंडी, पेय बहुत से बनते हैं
बच्चे बूढ़ों के मन को भाए,
अधिक पानी की जरूरत है
बहुत अधिक फैलता जाए
टहनी तोड़ गमले में लगाए
बढ़ता जाए यह बढ़ता जाए,
विभिन्न रंगों के फूल खिलते
बीज बनते चार सुंदर न्यारे
पेट की कोई बीमारी होती
दूर करे पल में यह हमारे।।
******होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
No comments:
Post a Comment