झोझरू
(टेफरोसिया पुरपुरिया)
बंजर भूमि कभी भरी होती थी
शरपुंखा(झोझरू)हरी झाड़ी से
ऊंट बड़ चाव से खाता है इसे
उत्साह भरकर जुड़ता गाड़ी से,
जहां पानी की कमी मिलती है
झोझरू आज भी मिल जाता है
भूल गया है इस जड़ी बूटी को
दांत दर्द दूर करने काम आता है,
पुराने वक्त से जन प्रयोग करता
जड़ की बढिय़ा दातुन बनाने को
काट पीट किसान घर लाता था
ऊंट को बेहतर चारा खिलाने को,
शिकारी इसका प्रयोग करते आए
मछली मारने का जहर बनाने को
तालाब, तालाबों से मारकर लाता
होला बनाकर मछली का खाने को,
कीट भी इससे दूर भागते हैं सभी
राजस्थान में मासा नाम से जानते हैं
त्वचा रोग, कोढ़, लिवर, हृदय रोग
खून के रोग, बवासीर में पहचानते हैं,
भूख बढ़ाता, गनोरिया रोग भगाता है
इत्र बनाने के भी यह काम आता है
डायरिया, दमा और मूत्र रोग आते हैं
यह कितने ही रोगों को दूर भगाता है,
भारत ही नहीं कई देशों में मिलता है
हरियाणा के जंगलों में पनपता रहता
कठोर भूमि में भी पनपता बखूबी से
झोझरू को पाड़ आओ लेखक कहता।
***होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
(टेफरोसिया पुरपुरिया)
बंजर भूमि कभी भरी होती थी
शरपुंखा(झोझरू)हरी झाड़ी से
ऊंट बड़ चाव से खाता है इसे
उत्साह भरकर जुड़ता गाड़ी से,
जहां पानी की कमी मिलती है
झोझरू आज भी मिल जाता है
भूल गया है इस जड़ी बूटी को
दांत दर्द दूर करने काम आता है,
पुराने वक्त से जन प्रयोग करता
जड़ की बढिय़ा दातुन बनाने को
काट पीट किसान घर लाता था
ऊंट को बेहतर चारा खिलाने को,
शिकारी इसका प्रयोग करते आए
मछली मारने का जहर बनाने को
तालाब, तालाबों से मारकर लाता
होला बनाकर मछली का खाने को,
कीट भी इससे दूर भागते हैं सभी
राजस्थान में मासा नाम से जानते हैं
त्वचा रोग, कोढ़, लिवर, हृदय रोग
खून के रोग, बवासीर में पहचानते हैं,
भूख बढ़ाता, गनोरिया रोग भगाता है
इत्र बनाने के भी यह काम आता है
डायरिया, दमा और मूत्र रोग आते हैं
यह कितने ही रोगों को दूर भगाता है,
भारत ही नहीं कई देशों में मिलता है
हरियाणा के जंगलों में पनपता रहता
कठोर भूमि में भी पनपता बखूबी से
झोझरू को पाड़ आओ लेखक कहता।
***होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
No comments:
Post a Comment