लेसुआ
हरा भरा छतरीनुमा
एक पेड़ यहां खड़ा
टेढ़ामेढ़ा खरेरा तन
वर्षा आंधी में अड़ा
50 सालों में पकता
लेसुआ वो कहलाए
गेदुड़ी, पनीगेरी जैसे
नाम इसी के कहलाए,
कोर्डिया मेक्सा यह है
पूरे विश्व में जाना जाए
कई रंगों के फल लगते
सब्जी में ये काम आए,
अचार बने लेसुआ का
विटामिनों से है भरपूर
बाल झड़े बार बार और
गंजेपन को कर देता दूर,
इमारती लकड़ी बनती है
छाल व जड़ काम आते
खासी जुकाम रोग लगे
काढ़े रोग को दूर भगाते,
ग्रामीण लोग परिचित हैं
तोड़ कर ला सब्जी बनाए
गर्मी पड़े तो ये फल पके
मधुर मधुर स्वाद लुभाए,
ध्यान रहे इसमें अवगुण
कैंसर को बढ़ावा देता है
सोच समझ करे प्रयोग
लेखक यह कहता है।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना
हरा भरा छतरीनुमा
एक पेड़ यहां खड़ा
टेढ़ामेढ़ा खरेरा तन
वर्षा आंधी में अड़ा
50 सालों में पकता
लेसुआ वो कहलाए
गेदुड़ी, पनीगेरी जैसे
नाम इसी के कहलाए,
कोर्डिया मेक्सा यह है
पूरे विश्व में जाना जाए
कई रंगों के फल लगते
सब्जी में ये काम आए,
अचार बने लेसुआ का
विटामिनों से है भरपूर
बाल झड़े बार बार और
गंजेपन को कर देता दूर,
इमारती लकड़ी बनती है
छाल व जड़ काम आते
खासी जुकाम रोग लगे
काढ़े रोग को दूर भगाते,
ग्रामीण लोग परिचित हैं
तोड़ कर ला सब्जी बनाए
गर्मी पड़े तो ये फल पके
मधुर मधुर स्वाद लुभाए,
ध्यान रहे इसमें अवगुण
कैंसर को बढ़ावा देता है
सोच समझ करे प्रयोग
लेखक यह कहता है।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना
No comments:
Post a Comment