अमरबेल
(कस्कुटा एप्रोक्सिमाटा)
क्लोरोफिल रहित एक पौधा
पत्ते और शाखा पाई जाती है
चूषण अंगों से टहनी जकड़े
परजीवी पादप कहलाती यह,
बबूल, कीकर, बेरी पर मिले
नष्ट कर देती मेजबान को यह
आधा जीवन धरा पर बीतता
शेष जीवन पेड़ पर बीताए यह,
कस्कुटीन मिलता जाता इसमें
अमरबेलीन भी इसी में मिलता
पूरे विश्व में मिलता यह पौधा
डोडर, अमरबेल यह कहलाता,
शाखा से अलग नहीं हो सकती
चूषण अंगों से चूसती मेजबान
पीले रंग की हवा में ही मिलती
अमरबेल इसकी होती है शान,
सूखा डालती है कितने ही पौधे
रहती है सदा धरा पर भी अमर
आंधी आए या सूखा पड़ जाए
आकाश बेल को नहीं कोई डर,
धरती पर आधा चक्र चलता है
उस वक्त इसे कर सकते हैं नष्ट
किसी भी पौधे को होस्ट बनाए
किसानों के पौधों को देती कष्ट,
रक्त शोधक, पीत-कफ नाशक
कमजोर हड्डियों में आती काम
खुजली, फोड़े फुंसी ठीक करे
जंगल में मिले नहीं इसके दाम,
इसका काढ़ा गर्भपात करा देता
पीला वर्ण इसका अति निराला
जिस किसी पौधे के पीछे पड़ती
समझो उसका ही दम निकाला।।
****होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
(कस्कुटा एप्रोक्सिमाटा)
क्लोरोफिल रहित एक पौधा
पत्ते और शाखा पाई जाती है
चूषण अंगों से टहनी जकड़े
परजीवी पादप कहलाती यह,
बबूल, कीकर, बेरी पर मिले
नष्ट कर देती मेजबान को यह
आधा जीवन धरा पर बीतता
शेष जीवन पेड़ पर बीताए यह,
कस्कुटीन मिलता जाता इसमें
अमरबेलीन भी इसी में मिलता
पूरे विश्व में मिलता यह पौधा
डोडर, अमरबेल यह कहलाता,
शाखा से अलग नहीं हो सकती
चूषण अंगों से चूसती मेजबान
पीले रंग की हवा में ही मिलती
अमरबेल इसकी होती है शान,
सूखा डालती है कितने ही पौधे
रहती है सदा धरा पर भी अमर
आंधी आए या सूखा पड़ जाए
आकाश बेल को नहीं कोई डर,
धरती पर आधा चक्र चलता है
उस वक्त इसे कर सकते हैं नष्ट
किसी भी पौधे को होस्ट बनाए
किसानों के पौधों को देती कष्ट,
रक्त शोधक, पीत-कफ नाशक
कमजोर हड्डियों में आती काम
खुजली, फोड़े फुंसी ठीक करे
जंगल में मिले नहीं इसके दाम,
इसका काढ़ा गर्भपात करा देता
पीला वर्ण इसका अति निराला
जिस किसी पौधे के पीछे पड़ती
समझो उसका ही दम निकाला।।
****होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
No comments:
Post a Comment