करी
मीठा नीम से जानते हैं
कढ़ी पत्ता भी कहते हैं
मुराया इसका जीनस है
भारत में काफी मिलते हैॅ,
पत्ते व फल बड़े काम के
तुलसी पर्याय ये कहलाए
गमले व खेतों में मिलते ये
औषधीय पौधे ये कहलाए,
पकवानों का यह है राजा
अचार, सूप, कढ़ी बनाए
शूगर बीमारी में बेहतर है
स्वीट डिश के काम आए,
कैंसर जैसा रोग दूर भगाता
त्वचा विकारों में काम आए
पेट की बीमारी दूर करे यह
ले आओ इसे घर में लगाएं,
पकी हुई टहनी से लग जाए
पत्तों में सुंदर महक एक पाए
हर सब्जी का बढ़ा दे जाएका
हरा भरा पौधा जग को हंसाए,
कड़ा नीम का विपरीत नाम है
मीठा नीम सुनने में ही सुहाए
झाड़ीनुमा पौधा यह मीठा नीम
घर का उत्तम वैद्य यह कहाए
************होशियार सिंह, लेखक, कनीना***************
मीठा नीम से जानते हैं
कढ़ी पत्ता भी कहते हैं
मुराया इसका जीनस है
भारत में काफी मिलते हैॅ,
पत्ते व फल बड़े काम के
तुलसी पर्याय ये कहलाए
गमले व खेतों में मिलते ये
औषधीय पौधे ये कहलाए,
पकवानों का यह है राजा
अचार, सूप, कढ़ी बनाए
शूगर बीमारी में बेहतर है
स्वीट डिश के काम आए,
कैंसर जैसा रोग दूर भगाता
त्वचा विकारों में काम आए
पेट की बीमारी दूर करे यह
ले आओ इसे घर में लगाएं,
पकी हुई टहनी से लग जाए
पत्तों में सुंदर महक एक पाए
हर सब्जी का बढ़ा दे जाएका
हरा भरा पौधा जग को हंसाए,
कड़ा नीम का विपरीत नाम है
मीठा नीम सुनने में ही सुहाए
झाड़ीनुमा पौधा यह मीठा नीम
घर का उत्तम वैद्य यह कहाए
************होशियार सिंह, लेखक, कनीना***************
No comments:
Post a Comment