गोगा
(अचिरांथस एस्पेरा)
गोगा पर्व पर यह पूजा जाता
अपमार्ग यह शाक कहलाता
डविल्स होर्सहीप कहते हैं
खरपतवार के रूप में आता,
जंगल, खेत व पुराने घरों में
खड़ा मिलता बहुत अधिक
21 पत्ते गणेश पूजा के काम
हृदय के रोगों को करे ठीक,
सैकड़ों रोगों में काम आता है
गुर्दे की पथरी निकाल देता है
नारी रोगों में बहुत उपयोगी है
उल्टे कांटों से पकड़ लेता है,
हरे भरे पत्ते से लदा मिलता है
सर्प काटने पर काम में आता
एक वर्षीय हर्ब यह कहलाता
घर आंगन में सभी को सुहाता,
किसी प्रकार की ब्लीडिंग हो
कारगर औषधि का काम करे
ग्रामीण क्षेत्रों में गोगा कहलाए
देखकर इसको जन लगते डरे।
***होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
No comments:
Post a Comment