गन्ना
शुगर केन नाम जिसका
सचरम जीनस कहलाए
बहु वर्षीय घास यह है
19 फुट तक बढ़ जाए,
पोरी इसकी महत्वपूर्ण
सुक्रोज जमा होता जाए
फैक्ट्रियों में रस निकाल
मधुर चीनी जहां बनाए,
ब्राजील जगत में नंबर-1
भारत नंबर दो पर आता
रस में 16 फीसदी चीनी
पत्ते ही पशुचारा कहाता,
नाइट्रोजन करे अवशोषित
एथनाल गन्ने से बनता है
कैश क्राप यह बेहतर होती
जगत में टाप में उगता है,
उद्योगों का यह है आधार
जीवों को भी गन्ने से प्यार
सर्व बेहतर मिठास साधन
मिठाइयां इससे बने हजार,
कितने ही कृषक करे कृषि
कितने ही जन करते काम
ईंधन का विकल्प बना रस
गन्ना घास है धन का नाम,
गन्ने की फैक्ट्री से निकलते
कितनी ही हानिकारक गैस
जब तक जगत चलता रहेगा
गन्ने के दम पर ही होगी ऐश।
******होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
No comments:
Post a Comment