केला
देखकर मन ललचाए
लो आज केला खाएं
मुसा जीनस कहलाए
कच्चा भी काम आए,
5 मीटर तक पौधा हो
पत्ता, टहनी काम आएं
कैंसर से हमें बचाता है
अपने घर में केला लाए,
बीज रहित इसके फल
हरा, पीला, लाल, भूरा
कई रंगों में केला अमर
बिन केला जंगल अधूरा,
कच्चे फल स्टार्च से भरे
अफ्रीका इसकी उत्पत्ति
107 देशों में उगाया जाए
खाओ केला बदले मति,
फूलदार यह पौधा होता
कैंसर को यह दूर भगाए
फूलों की भी बने सब्जी
केला जन जन को हंसाए,
बर्मा में यह धार्मिक पौधा
उत्पाद में भारत नंबर वन
पेपर, फाइबर इससे बनते
रोगों से बच जाए जन तन,
पोटाशियम का एक स्रोत
विटामिनों का भरा हुआ है
गरीबों का पेट भरने वाला
जंगलों में भी खड़ा हुआ है।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
No comments:
Post a Comment