मकोय
(सोलानम निग्रम)
आलू जैसे पत्तों वाला
मकोय पौधा मिलता है
यहां वहां खड़ा मिलेगा
सफेद फूल खिलता है,
विभिन्न रंगों के रसभरी
खाने को ललचाए मन
इस पौधे के वर्षभर लगे
खा ले तो विष भरे तन,
सभी भाग होते जहरीले
खा लेना मत कच्चा कभी
बुखार, उल्टी, डायरिया
लग जाते हैं ये रोग सभी,
अधिक मात्रा में खा ले तो
हो सकती है जन की मौत
सोलानम कुल का पौधा है
जीवों के लिए भोजन स्रोत,
कई दवाएं बनाई जाती हैं
कितनी जिंदगी बचाई जाती
नमक के पानी में पकाकर
मकोय जग में खाई जाती,
कैंसर रोग में सहायक होती
ज्वलनशीलता कम कर देती
जंगल का कहलाए पलपोटा
नाइट शैड मन को हर लेती।
***होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
No comments:
Post a Comment