पपीता
(करिका पपाया)
जग का हेल्दी भोजन
करिका पपाया होता है
मैक्सिको से उत्पत्ति है
चमक नहीं यह खोता है,
करिका एकमात्र जीनस
पूरे विश्व में उगाया जाए
भारत नंबर एक उत्पादक
ट्रांसजीनी फल कहलाए,
लाल और पीला रंग होता
नर मादा हो अलग-अलग
कितनी ही इसके उपयोग
खाने पर स्फूर्ति दे रग-रग,
विटामिन, वसा व खनीज
मिलता है सफेद पपायन
कैंसर, हृदयघात से बचाए
बीजों में मिलता है रसायन,
पत्ते की चाय मलेरिया रोके
गर्भधारण से पपीता बचाए
इमून शक्ति को यह बढ़ा दे
गठिया रोगों से यह बचाए,
सलाद, जेली इससे ही बने
पेट की परेशानी मिटाता है
हेयर कंडिसनर में मिलाते
डेंगू रोग जब लग जाता है
पत्ते से बनाकर चाय पिलाते
जन-जन के मन को भाता है
रस्सी भी इससे ही बनती है
एलर्जी का रोग भी लगाता है,
खेतों में यह खड़ा मिलता है
भारी मात्रा में लग जाते फल
सब्जी बने तो फल भी खाते
कई समस्याओं का हो हल।
*******होशियार सिंह, लेखक, कनीना*************
(करिका पपाया)
जग का हेल्दी भोजन
करिका पपाया होता है
मैक्सिको से उत्पत्ति है
चमक नहीं यह खोता है,
करिका एकमात्र जीनस
पूरे विश्व में उगाया जाए
भारत नंबर एक उत्पादक
ट्रांसजीनी फल कहलाए,
लाल और पीला रंग होता
नर मादा हो अलग-अलग
कितनी ही इसके उपयोग
खाने पर स्फूर्ति दे रग-रग,
विटामिन, वसा व खनीज
मिलता है सफेद पपायन
कैंसर, हृदयघात से बचाए
बीजों में मिलता है रसायन,
पत्ते की चाय मलेरिया रोके
गर्भधारण से पपीता बचाए
इमून शक्ति को यह बढ़ा दे
गठिया रोगों से यह बचाए,
सलाद, जेली इससे ही बने
पेट की परेशानी मिटाता है
हेयर कंडिसनर में मिलाते
डेंगू रोग जब लग जाता है
पत्ते से बनाकर चाय पिलाते
जन-जन के मन को भाता है
रस्सी भी इससे ही बनती है
एलर्जी का रोग भी लगाता है,
खेतों में यह खड़ा मिलता है
भारी मात्रा में लग जाते फल
सब्जी बने तो फल भी खाते
कई समस्याओं का हो हल।
*******होशियार सिंह, लेखक, कनीना*************
No comments:
Post a Comment