सांटी या पुनर्नवा
(बोराहविया डिफूजा)
शास्त्रों और आयुर्वेद में
भरा हुआ जिसका नाम
सांटी उसे गांवों में कहते
पुनर्नवा कहलाए बेदाम,
पूरे विश्व में मिलता शाक
गर्मी में यह सूख जाता है
बारिश में फिर हो जीवित
अत: पुनर्नवा कहलाता है,
तीन प्रकार का यह होता
सफेद फूल का सर्वोत्तम है
खाए बुजुर्ग हो फिर जवान
शरीर का मिटाता सारे तम,
कढ़ी बनाओ या खाटा साग
फिर बनाकर खा लो भाजी
या सब्जी में डालकर खाओ
कर देता यह मन को राजी,
खून की कमी तन में आए
झटपट यह खून को बढ़ाता
पशुचारा कहलाए ये उत्तम
सर्वोत्तम ये फोडर कहलाता,
आंखों में जब हो जाते रोग
खा रही है इसको पूरी सृष्टि
खा लो इसको जी भर कर
बढ़ जाएगी आंखों की दृष्टि,
जब ब्लड शूगर बढ़ जाता
या फिर दिल का रोग सताए
औरत में हार्मोन असंतुलन
पुनर्नवा को घर में ले आए,
पेचिस के रोगाणु को मारती
कैसर में कहलाती गुणकारी
थकान मिटाती खून बढ़ाती
करो दोस्तों सांटी से ही यारी।
****होशियार सिंह, लेखक, कनीना****
No comments:
Post a Comment