सत्यानाशी
(आर्जिमोन मेक्सिकाना)
सत्यानाशी नाम से जानते
मिले, जुगल खेत क्यार में
एक वर्षीय शाक कहलाती
बदल सकती जीत हार में,
हरे रंग की कांटे पत्तों पर
पत्तों पर मिल सफेद लकीर
पीले फूलों से सजती रहती
बचना चाहता इससे फकीर,
मक्सिको देश का यह पौधा
आ भारत में आतंक मचाया
वर्ष 1998 में इसके बीजों ने
दिल्ली में ड्रोप्सी रोग फैलाया,
50 व्यक्तियों की गई थी जान
कितने ही रोए अस्पतालों में
कई देशों में आतंक मचाया
अंधेरा कर दिया उजालों में,
औषधीय पौधा यह कहलाए
बीज इसके अति जहर भरे
कभी बीजों को नहीं खाओ
सदा रहना बीजों से डरे-डरे,
मलेरिया, फोड़ा व त्वचा रोग
आर्जिमोन समूल कर दे नाश
इसका जूस बहुत काम आता
कामला, त्वचा रोग में दे सांस,
इसके भागों से निकालते रस
आंखों के रोगों को दूर भगाते
बीज इससे बन बायो डीजल
इंसान वाहनों को तेज चलाते,
इसके बीज सरसों से मिलते
मत नहीं कोई गलती करना
सरसों में अगर बीज मिले तो
जन को पड़े सहज ही मरना,
आर्जिमोन इसको ही कहते
ब्रह्मडंडी भी इसी का है नाम
पशुओं के रोगों में काम आता
सत्यानाशी इसी पौधे का नाम।
******होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
(आर्जिमोन मेक्सिकाना)
सत्यानाशी नाम से जानते
मिले, जुगल खेत क्यार में
एक वर्षीय शाक कहलाती
बदल सकती जीत हार में,
हरे रंग की कांटे पत्तों पर
पत्तों पर मिल सफेद लकीर
पीले फूलों से सजती रहती
बचना चाहता इससे फकीर,
मक्सिको देश का यह पौधा
आ भारत में आतंक मचाया
वर्ष 1998 में इसके बीजों ने
दिल्ली में ड्रोप्सी रोग फैलाया,
50 व्यक्तियों की गई थी जान
कितने ही रोए अस्पतालों में
कई देशों में आतंक मचाया
अंधेरा कर दिया उजालों में,
औषधीय पौधा यह कहलाए
बीज इसके अति जहर भरे
कभी बीजों को नहीं खाओ
सदा रहना बीजों से डरे-डरे,
मलेरिया, फोड़ा व त्वचा रोग
आर्जिमोन समूल कर दे नाश
इसका जूस बहुत काम आता
कामला, त्वचा रोग में दे सांस,
इसके भागों से निकालते रस
आंखों के रोगों को दूर भगाते
बीज इससे बन बायो डीजल
इंसान वाहनों को तेज चलाते,
इसके बीज सरसों से मिलते
मत नहीं कोई गलती करना
सरसों में अगर बीज मिले तो
जन को पड़े सहज ही मरना,
आर्जिमोन इसको ही कहते
ब्रह्मडंडी भी इसी का है नाम
पशुओं के रोगों में काम आता
सत्यानाशी इसी पौधे का नाम।
******होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
No comments:
Post a Comment