भांग
(कैनाबिस इंडिका)
भांग नाम का अजीब पौधा
यहां वहां खड़ा देखा जाए
विभिन्न दवाओं का आधार
हशीश बनाने के काम आए,
लेमार्क वैज्ञानिक बताया इसे
भारत में भी यह उगाया जाए
धर्म-आस्था से जोड़ते हैं जन
कष्ट दूर करके उसको हंसाए,
वैदिक काल से ही साधु जन
रोजाना प्रयोग करते आ रहे हैं
होली के दिन भांग का नशा
टोली बनाकर जन खा रहे हैं,
पत्ते एवं फूल ही काम आते हैं
तंतु, तेल बनाने के काम आए
इसके भागों से ही दवा बनती
एड्स रोग भगाने के काम आए,
कैनाबिनोइड पदार्थ निकालाते
दीये, लेकर, पेंट बनाए जाते हैं
धूम्रपान व चाय बनाकर पीते
दवाएं और औषधियां बनाते हैं,
होली पर्व पर खाते सभी भांग
शिव भोले से जोड़ते हैं भांग
हेम्प आयल इससे ही बनता
नशेड़ी इसको लेते इसे टांग ,
कितने ही रोगों में काम आए
कितने जनों की जान बचाए
खेतों में खड़ा मिलता भयंकर
खाने पर रोए तो कभी हंसाए।
***होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
No comments:
Post a Comment