भूमि आंवला
(फाइलंथस निरुरी)
रबी फसल के साथ उगता
हरा भरा एक शाक बेदाम
भूई आंवला, स्टोन ब्रेकर
कितने ही हो इसके नाम,
फल पत्ते के नीचे लगते
सीड अंडर स्टोन कहाए
पत्ता,फल,फूल,बीज बने
कितने रोगों को दूर भगाए,
पत्तों में मिलता पोटाशियम
कीट जहर को कम कर दे
दस्त लगे तो जड़ भूनकर दे
पत्ते बुखार रोग को हर ले,
यकृत खराब होने से बचाए
खून कमी को कर देता दूर
फफूंद, जीवाणु मार डालता
शुगर, बीपी करें चकनाचूर,
लिवर, वृक्क, तिल्ली में पथरी
पत्ते का जूस कर देता है दूर
मूत्र से कैल्शियम को घटाए
पेट की बीमारी को करे फुर्र,
भूख बढ़ाता खून को बढ़ाता
यकृतशोथ रोग को ये भगाए
पत्थरी शरीर में पनपने न दे
इसके पत्तों से ही पेय बनाए,
कम होता जा रहा यह शाक
वक्त रहते हुए इसे बचा लो
किसानों ने नष्ट कर दिया इसे
हो सके इसके बाग लगा लो।
***होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
(फाइलंथस निरुरी)
रबी फसल के साथ उगता
हरा भरा एक शाक बेदाम
भूई आंवला, स्टोन ब्रेकर
कितने ही हो इसके नाम,
फल पत्ते के नीचे लगते
सीड अंडर स्टोन कहाए
पत्ता,फल,फूल,बीज बने
कितने रोगों को दूर भगाए,
पत्तों में मिलता पोटाशियम
कीट जहर को कम कर दे
दस्त लगे तो जड़ भूनकर दे
पत्ते बुखार रोग को हर ले,
यकृत खराब होने से बचाए
खून कमी को कर देता दूर
फफूंद, जीवाणु मार डालता
शुगर, बीपी करें चकनाचूर,
लिवर, वृक्क, तिल्ली में पथरी
पत्ते का जूस कर देता है दूर
मूत्र से कैल्शियम को घटाए
पेट की बीमारी को करे फुर्र,
भूख बढ़ाता खून को बढ़ाता
यकृतशोथ रोग को ये भगाए
पत्थरी शरीर में पनपने न दे
इसके पत्तों से ही पेय बनाए,
कम होता जा रहा यह शाक
वक्त रहते हुए इसे बचा लो
किसानों ने नष्ट कर दिया इसे
हो सके इसके बाग लगा लो।
***होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
No comments:
Post a Comment