करौंदा
(कैरिसा करंदास)
सदाबहार एक झाड़ी
रंग बिरंगे लगते फल
कई देशों में मिलता है
रोगों का निकाले हल,
कांटों से भरा हुआ तन
देख-देख ये हर्षाता मन
सफेद फूलों से महकता
रोग निरोधी कर दे तन,
खेत, बाग और पार्कों में
खड़ा मिलता सुरक्षा को
हिमालय पर भी मिलता
जन शरीर की रक्षा को,
लोहा और विटामिन दे
प्रोटीन और रेजीन देता
जड़, तना, फल व पत्ता
तन रोगों को ये हर लेता,
जेली, जैम, सिरप,अचार
खट्टी चटनी, जूस बनाते
बुखार में पत्ते काम आते
पेट के कीड़ों को भगाते,
शुगर की बीमारी जब हो
हैजा, खांसी रोग लग जा
पेट दर्द हो या त्वचा रोग
करौंदा प्रयोग करे हट जा,
भूख बढ़ाने के काम आए
दिल की बीमारी दूर करे
खून विकारों में काम आए
करौंदा खाए कभी न डरे,
पेट की बीमारी हटा देता
खट्टा स्वाद सब्जी बनाती
खून कमी हो जब हो जा
दूर करे जन को हंसाती।।
***होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
No comments:
Post a Comment