नकली सूरजमुखी
(हेलियोप्सिस हेलियंथोइडस)
गर्मियों में फूल खिले
लगता हो सूरजमुखी
सड़क किनारे मिलता
किसान इससे दु:खी,
सड़क किनारे खड़े हैं
वर्षों तक जीवित रहे
ओक्सआई सूरजमुखी
कुछ लोग इसको कहे,
बाग बगीचे में मिलता
बढ़ाता है उसकी शान
हरा भरा यह पौधा है
गौर कर इसे पहचान,
अमेरिका की उत्पत्ति
फैलता गया दूर दराज
विस्तार से इसे जानो
खोल सकता कई राज,
पीला फूल खिलता है
एक साथ आते हैं कई
बदबू आती इसमें तो
नकली सूरजमुखी सही,
मिट्टी कटाव को रोके
जीव नहीं इसको खाते
फूल माला बनानी हो
लोग इसे तोड़कर लाते,
नहीं है कोई उपयोगिता
जंगल की शोभा बढ़ाता
गर्मी में खिलता रहता है
देख-देखकर जन हर्षाता।
***होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
No comments:
Post a Comment