मोगरा
(जसमिनम ओफिसिनेल)
मालती, मल्लिका, मोतिया
मोगरा जैसे सुंदर हैं नाम
पूरे जग में मिलता है जो
खुशबू देना जिनका काम,
सफेद फूल खिलते जहां
खुशबू देता रहता वर्षभर
फिलिपिंस राष्ट्र का पुष्प
उगाया जाता है घर-घर,
इंडोनेशिया में राष्ट्र पूजता
बेले आफ इंडिया कहाए
खुशबू में कहाता सिरमोर
हार पहनते, जीत हो जाए,
फल लगते इस पर काले
बीज नहीं पर बनते उनमें
रात को खिले मोगरा फूल
बंद हो जाते हैं वे दिन में,
इत्र बनाने के काम आता
बनाए जाते खुशबूदार हार
चाय बनाई जाती इसकी
चीन के लोग करते प्यार,
झाड़ीनुमा बेल होती यह
छोटे-छोटे लगते हैं फूल
दूर दराज में फैले खुशबू
महक लगती अति कूल,
मोगरा को ले आओ घर
इसका नहीं कोई भी डर
घर आंगन महक जाएगा
तबीयत को कर देती तर।
*****होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
No comments:
Post a Comment