जंगली गन्ना(कांस)
(सक्रम स्पोंटेनियम)
दक्षिण एशिया का पौधा
फैल चुका पूरे संसार में
कांस घास नाम से जानते
काम आए पशु आहार में,
बहु वर्षीय कांस कहलाए
जहां मिले कालोनी बनाए
बाढ़, मिट्टी कटाव रोकता
गैंडा घास में खुशी मनाए,
खेत,नाले,नदी किनारे पर
खरपतवार रूप में मिलता
भीषण गर्मी जब आती है
इस पौधे पर फूल खिलता,
जंगली गन्ना कहलाता यह
कागज इससे बनाया जाए
शारीरिक कमजोरी दूर करे
बवासीर रोग को दूर भगाए,
मूत्र विकार में यह उपयोगी
शरीर की जलन को मिटाए
ब्रेस्ट दूध बढ़ाने के लिए ही
कांस घास को सदा अपनाए,
कैंसर में जड़ काम आती है
खेत में बाड़ का काम करती
सांस रोगों में अति उपयोगी
गन्ने का क्रासिंग काम करती,
धार्मिक पौधा माना जाता है
कांस के फूल जीवों लुभाए
बाढ़ का मुकाबला करती है
इसलिए यह बोल्ड कहलाए।
*****होशियार सिंह, लेखक, कनीना*
No comments:
Post a Comment