इवी(लबलब)
(कैंप्सिस रेडिकंस)
घरों, जंगलों, उद्यानों में
मिले एक फूलदार पौधा
अंग्रेजी में इसे इवी कहे
यह कऊ वाइन ही होता,
ट्रपेट क्रीपर, ट्रंपट वाइन
डे्रजेर्ट लेवेंडइ इसके नाम
घर द्वार की शोभा बढ़ता
कीट लुभाना इसका काम,
कुछ लोग छुए तो रोग हो
लकड़ी व दीवार नष्ट करे
बेल वाला पौधा होता यह
कई रोग जन मानस के हरे,
पत्तों से इसके ड्रिंक बनता
सर्दी व जुकाम को ये हरता
एंटीसेप्टिक पत्ते होते इसके
बहु प्रयोग से तनाव बढ़ता,
इसके पत्तों से चाय बनती
प्रयोग करे तो भूख बढ़ती
हंमिंग बर्ड का प्यारा फूल
अधिक प्रयोग से मूत्र बढती,
पाचन शक्ति को टानिक है
रेटल सांप का जहर हरता
जड़ इसकी अति उपयोगी
घर आंगन महक से भरता,
जंगल में पेड़ों पर मिलता
नहर,सड़क किनारे मिलता
जून जुलाई में फूल खिलता
हवा में खड़ा -खड़ा हिलता,
कुछ लाभ कुछ इसकी हानि
घर में सावधानी से उगाओ
बच्चों को इससे ही बचाओ
खुद हंसों औरों को हंसाओ।।
****होशियार सिंह, लेखक, कनीना*
No comments:
Post a Comment