Powered By Blogger

Thursday, March 24, 2022

 
                                     बोतल ब्रश
*********
**************
************

कैलिस्टेमोन सिट्रिना
**************
******************

बोतल ब्रश नाम से अभिप्राय है कि जिस प्रकार इंसान बोतल को साफ करने के लिए ब्रश प्रयोग करता है, यह ब्रश इंसान ने बोतल ब्रश नामक पौधे से शिक्षा लेकर बनाई थी। जिसका वैज्ञानिक नाम कैलिस्टेमोन सिट्रिना है। वास्तव में यह पौधा आस्ट्रेलिया में एक समस्या बना हुआ है। इस पौधे का मूल भी आस्ट्रेलिया ही है।
 विभिन्न स्थानों पर अद्भुत छटा के कारण इसे उगाया जाता है। यद्यपि इसके ब्रश को देखकर ऐसा लगता है कि सच में प्रकृति भी बोतल को साफ करने के लिए ब्रश बनाती है लेकिन प्रकृति की बोतल कोई और नहीं अपितु वातावरण की अशुद्धियां हैं जिनको साफ यह पौधा करता है्। वास्तव में कैलिस्टेमोन दो शब्दों से मिलकर बना है जिसका अर्थ है बहुत सुंदर नर अर्थात इसके नर भाग जिन्हें पुंकेसर कहते हैं। इस ब्रश के ये फूल होते हैं जिनमें नर दूर से दिखाई देते हैं तथा रंगीन होते हें। अति सुंदर दूर से लुभावने गहरी लाल नारंगी रंग के गीतों को आकर्षित करने वाले और गर्मियों में भारी मात्रा में फूलों अर्थात ब्रश लगते हैं। इसके फूल ब्रश का रूप लिये होने के कारण ही बोतल ब्रश कहते हैं। यह पौधा गर्मी को सहन करने की क्षमता रखने वाला होता है। यहां स्पष्ट  है कि एक इंसान प्रकृति से बहुत कुछ सीख पाया है और सीखता रहेगा। जहां तक जीव-जंतु पेड़-पौधे सभी से इंसान कुछ न कुछ सीखता रहता है। जैसे  बोतल की ब्रश बनाने के लिए बोतल ब्रश से इंसान ने शिक्षा ली। यह बहुत ऊंचा पेड़ तक हो सकता है। यह पौधा जब बड़ा हो जाता है तो इसके फूल बोतल ब्रश जैसे लगते हैं बाद में बीजों में बदल जाते हैं और इसके बीजों से इस पौधे को तैयार किया जा सकता है। यहां तक कि इसकी टहनी एवं तने आदि को काटकर भी नया पौधा तैयार किया जा सकता है। अक्सर इसके फूल लाल रंग के कुछ पीले, हरे, संतरी एवं सफेद आदि अनेक रंगों के पाए जाते हैं। इसके बीज कैप्सूल के रूप में मिलते हैं। पोधा जहां गमलों में, क्यारियों में ,बाग बगीचे में कहीं पर भी उगाया जा सकता है जो बाग बगीचे की शोभा बढ़ा देता है। गर्मियों में इसके फूल जब आते हैं तो दूर से दिखाई देता है। यह पौधा सजावटी पौधों में से एक है।
यह अक्सर 60 फीट तक ऊंचा हो सकता है। कैलिस्टेमोन सीट्रिना अनेक दवाओं में काम आती है।
पौधा औषधीय तथा विभिन्न रासायनिक पदार्थों के निर्माण में काम आता है। वैसे भी देखा जाए तो भारत में करीब 6000 पौधे विभिन्न दवाई औषधियां आदि बनाने के काम आते हैं। वास्तव में बोतल ब्रश कभी आस्ट्रेलिया से शुरुआत हुई थी वहां का मूल है अब पूरे विश्व में फैल गया है। यह सुगंधित लकड़ी वाला पेड़ है इसका उपयोग दस्त, पेचिश, गठिया के इलाज में किया जाता है। यह फेफड़ों में अशुद्धियों को दूर करने, कीटनाशक के रूप में उपयोग किया जाता है।
वास्तव में बोतल ब्रश बहुत शानदार तथा मन को लुभाने वाला पौधा है। घरों से लेकर के कार्यालयों तथा विभिन्न स्थानों पर, बाग बगीचों में उगाया जाता है।










             -डा होशियार सिंह यादव

No comments: