दाढ़ी घास
*************
**************
**************
खरगोश पैर घास
**************
***************
पोलीपोगोन मोंसपलियेंसिस
*****************
*****************
दाढ़ीघास या खरगोश पैर घास एक घास कुल का पौधा है। इसका वैज्ञानिक नाम पोलीपोगोन मोंसपलियेंसिस है। यह घास सीधी बढ़ती है जो 20 से 80 सेंटीमीटर तक बढ़ जाती है। अक्सर इस घास को गर्मियों के मौसम में देखा जा सकता है। यह पशु चारे के रूप में काम में लाई जाती है। इसकी कुछ किस्में सीधी खड़ी होती है जबकि कुछ धरती पर फैल जाती हैं। इसका फूलना (इनफ्लोरेंसेंस) खरगोश के पैर जैसी होता है। इसलिए से खरगोश घास भी कहते हैं। इसके फूलने में कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे दाढ़ी के बाल हो इसलिए इसे दाढ़ी घास भी कहते हैं।
इस का फूलना दूर से नजर आता है। यह घास करीब ऐ वर्ष तक चलती है तत्पश्चात समाप्त हो जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इसे उखाड़ कर पशुओं को चारे के रूप में काम में लेते हैं। इसकी उत्पत्ति यूरोप से मानी गई है। यह खरपतवार के रूप में जानी जाती है। इस का फूलना गहरा हरा नरम, बाल जैसा नजर आता है। कई बार भागों में बटा होता है।
रैबिट घास कई बार बहुत अधिक फैल जाती है। किसान इसको उखाड़ कर या तो फेंक देते हैं या पशुचारे के रूप में काम में लेते हैं। लेकिन यह घास मिट्टी कटाव को रोकने में कारगर साबित होती है। इसमें सेलुलोज पाया जाता है जो पशुओं के लिए बहुत जरूरी होता है।
No comments:
Post a Comment