पोथी
हिंदी शिक्षक ने कक्षा में
सिखाई एक सुंदर सीख
मेहनत कर सदा कमाना
मांगना नहीं कभी भीख,
शिक्षा से हल हो जाएगी
चाहे कैसी बड़ी कठिनाई
शिक्षा जिसने मन से पाई
जगत में नहीं होगी हंसाई,
जीना बस एक शान से ही
चाहे चार दिनों की जिंदगी
गरीब, नारी और भिखारी
दिखलाना उन पर बंदगी,
रामायाण, गीता, महाभारत
कहलाती अति सुंदर पोथी
जो इनका अध्ययन ना करे
उसकी किस्मत मिले खोटी।
**होशियार सिंह, लेखक,कनीना,हरियाणा**
No comments:
Post a Comment