नूनिया या नूणखा
(पोर्टुलाका ओलिरेसी)
कठोर जमीन कम पानी
मिलता सहता एक शाक
पिग विड, मास रोज नाम
जंगल में जमाता ये धाक,
40 प्रकार का उगाया जाए
सब्जी रूप में खाया जाए
कड़वा, नमकीन स्वाद हो
सलाद, सूप बनाया जाए,
पत्ता, टहनी, फूल मिलाकर
ओमेगा-तीन करते हैं प्रदान
विटामिन ए, सी, ई आदि
देता है यह बेहतर खाद्यान,
रात को पत्ते गैस को पकड़ता
मेलिक एसिड में बदलता है
शाम के समय इसके पत्ते ही
अधिक ग्लूकोज उगलते हैं,
लोहा, पोटाशियम, कैल्शियम
खनिजों की मिलती है भरमार
कीट, सांप, भिर्ड, ततैया काटे
पत्ते इसके पिसकर ही लगाए,
जलन और दर्द को दूर देता है
पीलिया, पेचिस को दूर करता
आंतों के रक्त को रोकता तुरंत
दवाएं बनाने में यह काम आए,
शाक सब्जी बनाए जायकेदार
किसान खेतों में खड़ा मिलता
धरती पर खूब फैलता रहता है
नहीं हवा में यह कभी हिलता।
*** होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
(पोर्टुलाका ओलिरेसी)
कठोर जमीन कम पानी
मिलता सहता एक शाक
पिग विड, मास रोज नाम
जंगल में जमाता ये धाक,
40 प्रकार का उगाया जाए
सब्जी रूप में खाया जाए
कड़वा, नमकीन स्वाद हो
सलाद, सूप बनाया जाए,
पत्ता, टहनी, फूल मिलाकर
ओमेगा-तीन करते हैं प्रदान
विटामिन ए, सी, ई आदि
देता है यह बेहतर खाद्यान,
रात को पत्ते गैस को पकड़ता
मेलिक एसिड में बदलता है
शाम के समय इसके पत्ते ही
अधिक ग्लूकोज उगलते हैं,
लोहा, पोटाशियम, कैल्शियम
खनिजों की मिलती है भरमार
कीट, सांप, भिर्ड, ततैया काटे
पत्ते इसके पिसकर ही लगाए,
जलन और दर्द को दूर देता है
पीलिया, पेचिस को दूर करता
आंतों के रक्त को रोकता तुरंत
दवाएं बनाने में यह काम आए,
शाक सब्जी बनाए जायकेदार
किसान खेतों में खड़ा मिलता
धरती पर खूब फैलता रहता है
नहीं हवा में यह कभी हिलता।
*** होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
No comments:
Post a Comment