झुंडा
(सक्रम मुंजा)
भारत देश में पाया जाए
झुंडा जग में यह कहाए
कालोनी में मिलता यह
राम सहारा यह कहाए,
घास कुल का यह पौधा
खेतों के चारों ओर मिले
गर्मी जब पड़ती भीषण
तब इस पर फूल खिले,
इसके पत्ते अति तीखे हैं
ब्लेड का ये काम करते
काट डालते जीव शरीर
ऐसे में जीव इससे डरते,
जीवों को आश्रय देता है
मिट्टी कटाव को रोकता
फसल की सुरक्षा करता
वर्षा जल को ये सोखता,
पुराने वक्त में बने झोपड़ी
अब दुर्लभ हो गए दर्शन
मरे हुए जन को दे सहारा
गन्ने के रूप का देता दर्शन,
तंतु इसका मूंज कहलाता
रस्सी बुनने के काम आता
टोकरी व हाथ पंखा बनता
वन्य जीवों को आश्रय देता,
खिलौने इसके बनाए जाए
कलम बनाकर लेख लिखाए
टेलर बर्ड का प्यारा पौधा
दवाओं में यह काम आए,
इसके तने में चीनी मिलती
शराब बनाने के काम आए
दर्द पूर्ण पेशाब ठीक करता
सिर चकराए तो जड़ खाए,
रस्सी और मैट बनती इससे
झुंडा काम की चीज कहाए
इसके पत्ते हरे भरे मिलते हैं
पशु चारे के ये काम आए।।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
(सक्रम मुंजा)
भारत देश में पाया जाए
झुंडा जग में यह कहाए
कालोनी में मिलता यह
राम सहारा यह कहाए,
घास कुल का यह पौधा
खेतों के चारों ओर मिले
गर्मी जब पड़ती भीषण
तब इस पर फूल खिले,
इसके पत्ते अति तीखे हैं
ब्लेड का ये काम करते
काट डालते जीव शरीर
ऐसे में जीव इससे डरते,
जीवों को आश्रय देता है
मिट्टी कटाव को रोकता
फसल की सुरक्षा करता
वर्षा जल को ये सोखता,
पुराने वक्त में बने झोपड़ी
अब दुर्लभ हो गए दर्शन
मरे हुए जन को दे सहारा
गन्ने के रूप का देता दर्शन,
तंतु इसका मूंज कहलाता
रस्सी बुनने के काम आता
टोकरी व हाथ पंखा बनता
वन्य जीवों को आश्रय देता,
खिलौने इसके बनाए जाए
कलम बनाकर लेख लिखाए
टेलर बर्ड का प्यारा पौधा
दवाओं में यह काम आए,
इसके तने में चीनी मिलती
शराब बनाने के काम आए
दर्द पूर्ण पेशाब ठीक करता
सिर चकराए तो जड़ खाए,
रस्सी और मैट बनती इससे
झुंडा काम की चीज कहाए
इसके पत्ते हरे भरे मिलते हैं
पशु चारे के ये काम आए।।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
No comments:
Post a Comment