कटेली
(सोलानम जेंथोकारपस)
पूरे भारत में पाया जाए
श्री लंका में उगाया जाए
कभी एग प्लांट कहलाए
करी के रूप में काम आए,
बंजर खेतों में उग जाता है
पत्ते पर मिलते भारी शूल
हरे, पीले फल लगते कभी
काम आता जड़, पत्ते, मूल,
कई दवाएं इसकी बनती
गर्भवती को करे नुकसान
थाई एग प्लांट कहलाता
आयुर्वेद की होती है शान,
कंटकारी भी नाम इसका है
बदहजमी में भी काम आए
फोड़ा फुंसी शरीर पर हो तो
फल तोड़कर उस पर लगाए,
पत्थरी, हृदय रोगों में उपयोगी
बवासीर, सेक्स हार्मोन बढ़ाए
जड़ खांंसी, दमा में काम आती
पैरों के दर्द को भी दूर भगाए,
कीट काटे तो भी काम आए
खून के रोगों को भी करती दूर
बुखार में भी अति उपयोगी
शरीर की फैट को करती दूर,
दांत दर्द हो या गला परेशानी
छाती के दर्द को कर देता दूर
किसानों के लिए खरपतवार
करे कई रोगों का घमंड चूर।
***होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
(सोलानम जेंथोकारपस)
पूरे भारत में पाया जाए
श्री लंका में उगाया जाए
कभी एग प्लांट कहलाए
करी के रूप में काम आए,
बंजर खेतों में उग जाता है
पत्ते पर मिलते भारी शूल
हरे, पीले फल लगते कभी
काम आता जड़, पत्ते, मूल,
कई दवाएं इसकी बनती
गर्भवती को करे नुकसान
थाई एग प्लांट कहलाता
आयुर्वेद की होती है शान,
कंटकारी भी नाम इसका है
बदहजमी में भी काम आए
फोड़ा फुंसी शरीर पर हो तो
फल तोड़कर उस पर लगाए,
पत्थरी, हृदय रोगों में उपयोगी
बवासीर, सेक्स हार्मोन बढ़ाए
जड़ खांंसी, दमा में काम आती
पैरों के दर्द को भी दूर भगाए,
कीट काटे तो भी काम आए
खून के रोगों को भी करती दूर
बुखार में भी अति उपयोगी
शरीर की फैट को करती दूर,
दांत दर्द हो या गला परेशानी
छाती के दर्द को कर देता दूर
किसानों के लिए खरपतवार
करे कई रोगों का घमंड चूर।
***होशियार सिंह, लेखक, कनीना***
No comments:
Post a Comment