लाजवंती
(मिमोसा पुडिका)
हंबल, शेमफुल, स्लीपी प्लांट
छुईमुई, लाजवंती, टच मी नाट
कई नामों से जिसको जाना जाए
खरपतवार है न मिले कहीं हाट,
धरती पर फैलने वाली एक शाक
एक से बहु वर्षों तक जीवित रहती
अमेरिका मूल का यह पौधा होता
कांटों और फूलों से लदी ही रहती,
फलीदार संवेदनशील पौधा होता है
बैंगनी रंग के फूलों का गुच्छा खिले
रात को मुरझा दिन को पत्ते खिलते
तेज हवा में यह इठलाए और हिलता,
छू लेेने पर यह झटपट मुरझा जाता है
नाइट्रोजन को अवशोषित कर लेता
उच्च रक्तचाप को रस इसका घटाता
रक्त कोलस्ट्रोल को कम कर देता ,
शूगर की बीमारी को दूर कर देता
जहर को भी लाजवंती दूर करती
अनिद्रा का रोग जब बढ़ जाता है
टच मी नोट उस रोग को हरती,
बवासीर में जूस बेहतर कहलाता
घाव भरने में जूस मदद करता है
गर्भाश्य के संक्रमण को ठीक करे
दमा रोग को भी यह दूर करती है,
छायादार पेड़ों नीचे खड़ी मिलती
गहरे हरे रंग के पत्ते इस पर होते
अजीबोगरीब यह शाक कहलाती
छू लेने पर कांटों से सत्कार होते।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
(मिमोसा पुडिका)
हंबल, शेमफुल, स्लीपी प्लांट
छुईमुई, लाजवंती, टच मी नाट
कई नामों से जिसको जाना जाए
खरपतवार है न मिले कहीं हाट,
धरती पर फैलने वाली एक शाक
एक से बहु वर्षों तक जीवित रहती
अमेरिका मूल का यह पौधा होता
कांटों और फूलों से लदी ही रहती,
फलीदार संवेदनशील पौधा होता है
बैंगनी रंग के फूलों का गुच्छा खिले
रात को मुरझा दिन को पत्ते खिलते
तेज हवा में यह इठलाए और हिलता,
छू लेेने पर यह झटपट मुरझा जाता है
नाइट्रोजन को अवशोषित कर लेता
उच्च रक्तचाप को रस इसका घटाता
रक्त कोलस्ट्रोल को कम कर देता ,
शूगर की बीमारी को दूर कर देता
जहर को भी लाजवंती दूर करती
अनिद्रा का रोग जब बढ़ जाता है
टच मी नोट उस रोग को हरती,
बवासीर में जूस बेहतर कहलाता
घाव भरने में जूस मदद करता है
गर्भाश्य के संक्रमण को ठीक करे
दमा रोग को भी यह दूर करती है,
छायादार पेड़ों नीचे खड़ी मिलती
गहरे हरे रंग के पत्ते इस पर होते
अजीबोगरीब यह शाक कहलाती
छू लेने पर कांटों से सत्कार होते।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
No comments:
Post a Comment