शतावर
(एस्पैरागस रेसिमोसस)
शाक की रानी जिसे कहते
स्त्री का पक्का दोस्त कहाए
शतावर, शतावरी, शतामूल
कई नामों से जो जाना जाए,
शतावरी का अर्थ बड़ा गूढ
एक सौ रोगों को दूर करती
पत्तों के स्थान पर पत्ता शूल
स्त्रियों के कई ये रोग हरती,
भारत और कई देशों में मिले
जड़ लंबी शकरकंदी जैसी है
फल बेरी,तने पर कांटे मिले
शाक एक बेल जैसी होती है,
गेस्ट्रिक अल्सर को दूर करती
स्त्रियों में दूध की मात्रा बढ़ाए
कैंसर,हैजा,टीबी में काम आए
जन में काम वासना को बढ़ाए,
बेहतर यह स्वास्थ्य टोनिक है
शुगर को भी कर देती यह दूर
मूत्र रोग हो या महिला के रोग
वार करके कर देती चकनाचूर,
गमलों और पार्क में मिलती है
हिमालय पर्वत पर पाई जाए
सैकड़ों शकरकंदी जैसी जड़
खाए तो कई रोगों को भगाए,
कई क्षेत्रों में इसकी खेती हो
आयुर्वेद में कई नाम कमाए
रोगों को जड़ से उखाड़ फेंके
ले आओ घर में इसे लगाए।।
***होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
No comments:
Post a Comment