Powered By Blogger

Saturday, July 5, 2014

मसखरा


               मसखरा
             (जेंथियम स्पाइनोसम)

जहरीला एक पौधा
मिल खड़ा जहां मे
विश्व की खरपतवार
कांटे इसकी शान मे,

चौड़े पत्ते पौधा झाड़ी
नर-मादा अलग फूल
सुंदर हरे रग के फल
फलों पर आते हैं शूल,

फल चिपक दूर जाते
बीज भेड़ चिपक जाते
पत्ते पका इसके खाते
प्रोटीन,फैट इससे पाते,

जहरीला यह कहलाए
कीटों से अनाज बचाए
भूख घटे तो यह बढाए
गठिया रोग को भगाए,

मलेरिया में आए काम
गुर्दे बीमारी को दूर करे
टीबी में भी आए काम
एलर्जी,कोढ़ को दूर करे,

फल इसका अति काम
बुखार को कर देता दूर
बदहजमी में काम आए
पशु बीमारी करता चूर,

जीवाणुनाशी इसका बीज
फंगस को दूर भगा देता
जड़ इसकी अति कड़वी
ट्यूमर रोग को हर लेता,

कई रोगों में काम आता
नदी, खेत, किनारे मिले
खरपतवार को देख-देख
किसानों का दिल जले।

          


***होशियार सिंह, लेखक, कनीना**

No comments: