बालम खीरा
(किगेलिया अफ्रीकाना)
सदाबहार इस पौधे की
एक ही स्पीशिज होती
खीरा पेड़ नाम से जानते
छाल भी काम की होती,
दस किलो तक का फल
लगता है लंबी टहनी पर
फूल अति महक वाले हैं
दुर्घटना का रहता है डर,
चमगादड़ से परागण होता
अति कठोर फल कहलाता
बीजों से भरा मिलता फल
जंगली जीवों को बहलाता,
फूल, छाल, फल काम के
फूलों से गठिया दूर होता है
सांप कांटे का होता इलाज
बुरी आत्माओं को दूर करे
बीयर जैसा पदार्थ लाजवाब,
ताजा फल कड़वे, जहरीले
सूखाकर ही प्रयोग में लाते
बहु उपयोगी फल कहलाए
पत्थरी के रोग को दूर भगाए,
आंतों में जब कीड़े पड़ जाए
इसके फल बड़े काम आए
प्रसाधन के उत्पाद बनते हैं
पेट की बीमारी में उपयोगी
कई क्रीम छाल से बनते हैं।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
No comments:
Post a Comment