बकायन
(मेलिया एजेडाराक)
नीम से मिलता जुलता
बकायन पौधा कहलाए
बहुवर्षीय पौधा होता है
कई रोगों में काम आए,
छायादार पौधा होता है
कई देशों में पाया जाए
मनकों का पौधा कहाए
जंगलों में यह खड़ा पाए,
हरे भरे पत्ते इसके होते
सुगंधित फूल यहां आते
हरे भरे फल लगते फिर
अंगूर की भांति ये लुभाते,
जहरीले फल होते इसके
पत्ते भी जहरीले कहलाए
कीटों को दूर भगा देते हैं
कई दवाओं में काम आए,
लकड़ी सागवान से मिलती
फर्नीचर में यह काम आए
फल अगर खा लेता जन तो
उल्टी, दस्त तक लग जाए,
सजावटी और छायादार है
पत्तों में टेनिन पाया जाए
त्वचा रोग,आंख के रोग हो
बकायन के पत्ते अजमाए,
पत्ते कीटों को रोकते हैं
अनाज को इनसे बचाए
मेवे सूखाने हो अगर तो
बकायन के पत्ते ले आए,
फल से तेल निकाला जाए
कई रोगों में काम आए
पेशाब रोग हो अगर तो
बकायन को ही अजमाए,
फल अति सुंदर होते हैं
कई रंगों में येे पाए जाए
पेट के कीड़े, कोढ़ रोग में
फल बकायन काम आए,
हृदय के रोग हो जाए तो
बकायन के पत्ते उपयोगी
हिस्टिरिया रोग हो जाए
बना सकते हैं ये निरोगी।।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
No comments:
Post a Comment