कोमेलाइना
(कोमेलाइना डिफुजा)
घास से मिलता जुलता पौधा
नीले फूलों से करे आकर्षित
क्लाइंबिंग डे फलोवर नाम है
जन-जन का करता यह हित,
स्प्रेडिंग डे फलोवर कहलाता
यूएस में बताई इसकी उत्पत्ति
गांठों वाला तना मिलता इसका
नीले फूल लगते बड़ी है पत्ती,
नम जगह पर मिले यह शाक
चीन इसे कहे होनोहोनो घास
कैप्सूल के रूप में लगता फल
कई रोगों को दूर करे हो पास,
बहुवर्षीय होता कभी यह शाक
घास में फूलों से होती पहचान
मूत्र रोगों को कर देता यह दूर
सुंदरता ही इसकी बनाती शान,
नीली डाई इसके फूलों से बने
चीन बनाता इससे कई दवाइयां
गहरा घाव शरीर पर बन जाता
पत्ती एवं तना घिस लेप लगाया,
पत्ती इसकी कई जगह पकाते हैं
उच्च रक्तचाप में घास आए काम
चिकन को ये घास खिलाई जाए
मरहम बनाने में यह आती काम,
अनियमित हो अगर माहवारी तो
पत्ते से इसका हो जाता है उपचार
बहु उपयोगी पौधा हो कोमेलाइना
पत्तों में मिलती एक चिकनी लार।
*होशियार सिंह, लेखक, कनीना, हरियाणा, भारत*
No comments:
Post a Comment