बोतल ब्रुश
(कैलिस्टेमोन सिट्रिन्यूस)
लाल रंग की ब्रुश लगती
जैसे लेगी बोतल की ब्रुश
देख-देखकर लाल रंग वो
इंसान हो जाता बड़ा खुश,
गर्म क्षेत्रों में मिलता है यह
सूखा रोधक होता है पौधा
शोभा बढ़ाए घर आंगन की
मन को हर्षित करता पौधा,
कई रंगों के खिलते हैं फूल
लाल, पीले, हरे, संतरी सब
चाय बनाने में आता है काम
पीते रहते प्रसन्न होकर तब,
अक्तूबर माह में खिलते फूल
पक जाते हैं तो बनते हैं बीज
कीड़े मकोड़े आकर्षित होते हैं
मनती उनकी दीवाली व तीज,
पत्तों से बनाई जाती एक डाई
लकड़ी इसकी जलाई है जाती
इसका तेल है सूक्ष्मजीव रोधी
पौधे की कटिंग कर लग जाती,
आंत के परजीवी को दूर भगाए
रिंगवोर्म हो तो उसमें काम आए
बहु उपयोगी पौधा होता है यह
घर आंगन में लाकर उसे लगाए,
गहरी छाया वाला होता है पौधा
जीव इसके नीचे करते है आराम
इंसान का प्यार पलता रह सकता
इस पेड़ के नीचे आकर करे काम,
कई वर्षों तक जीवित रहता पौधा
बचाता हमें गर्मी, सर्दी और धूल
फूल इसका तोड़कर ले आओगे तो
घर में शोभा देता फल और फूल।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना, हरियाणा, भारत**
No comments:
Post a Comment