बन तुलसी
(क्रोटोन बोनप्लेंडियम)
जंगली, खरपतवार रूप में
मिलता एक वार्षिक पौधा
जंगली तुलसी कहलाता है
तुलसी जैसा इसका होदा,
झाड़ी रूप में पाया जाता है
पत्ते इसके जैसे हो तुलसी
जंगल में खुद उगता है यह
कहलाती झाड़ी बन तुलसी,
फूल दूर से दिखाई पड़ते हैं
पत्ते गहरे हरे रंग के होते हैं
जहरीला होती है तासीर भी
जहरीले इसके पत्ते होते हैं,
अगर छूकर इसके पत्तों को
आंखों से लगा लेता है कोई
जलन आंखों में पैदा हो जाए
लगती हैं आंखें रोई हो रोई,
ईंधन के रूप में काम का है
राख भी डिटर्जेंट काम करती
सूती कपड़ों को धो डालती है
जन मानस की सेवा है करती,
त्वचा के विभिन्न रोग दूर करे
पत्ते का लेप लगाया है जाता
एंटी आक्सीडेंट प्रदान करती
घावों हो तो लेप लगाया जाता,
किसान के लिए यह खरपतवार
करता रहे इस पर ही हर वार
झाड़ी चूहों की शरण स्थली है
सांप, शशक करते इससे प्यार।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना, हरियाणा, भारत**
No comments:
Post a Comment