चाइनीज रोज
(रोजा चाइनीज)
सदाबहार झाड़ी होती
बन जाता है कभी पेड़
लाल रंग के फूल खिले
बच्चे इनसे ही करे छेड़,
गुडहल इससे मिलता है
जूता फूल कहलाता वो
मलेशिया का राष्ट्रीय फूल
दवाओं में काम आए जो,
सजावटी है चाइनीज रोज
पुंकेसर होते लाल रंग के
बाग बगीचों में खिलता है
देवी देवताओं की पूजा हो
यह खड़ा हवा में हिलता है,
सलाद के रूप में खाते इसे
जूता फूल चमकाता है जूता
चीन में मिलता जो गुलाब है
उगता रहता जैसे कुकरमुता,
तंत्र में कुछ जगह प्रयोग हो
सूर्य की किरणों से बचाता है
नारी में हो दर्दीली माहवारी
उस वक्त ले तो उसे हंसाता है,
थायराइड के सूजन को घटाए
कई दवाओं में यह काम आए
घर आंगन में खिलता रहता है
हर जन इसको गले से लगाए,
मधुमक्खी को अति लुभाता है
दूर से देखे यह नजर आता है
शोभा बढ़ाता और काम आए
बाग बगीचे में यह इठलाता है।
** होशियार सिंह, लेखक, कनीना, हरियाणा, भारत**
No comments:
Post a Comment