अजरेटम कोनीजोइड्स
***********************************************************
***********************************************
*******************************************
गोट विड
****************************
********************************
पूरे विश्व में फैल रहा
जहरीला यह कहलाए
साबुन सा चिकना तेल
गोट विड यह कहलाए,
कई नामों से जाना जाए
गंदगी में उगा मिल जाए
चिक विड, व्हाइट विड
कितने ही नाम कहलाए,
खरपतवार बन गया यह
कैंसर व लिवर रोग करे
यूं तो कई दवाएं बनती
परंतु इससे जरा सा डरे,
कीटों को दूर भगाता है
एलर्जी के काम आता है
घावों को भर देता है यह
गठिया का नाम मिटाता है
जब कभी कांटा लग जाए
पेस्ट पत्तों का वहां लगाए
कांटा निकलने में हो मदद
कांटे के दर्द को तुरंत भगाए,
कोढ़ रोग में आता है काम
गर्भ के बहते खून को रोके
दर्द पर इसका पेस्ट लगाए
रोग दूर करने के मिले मौके,
सफेद, लाल फूल लगते हैं
भारी मात्रा में ये खिलते हैं
गटर गंदगी में बहकर आए
इसके नाम से कई डर जाते।
* होशियार सिंह, लेखक, कनीना, हरियाणा, भारत*
***********************************************************
***********************************************
*******************************************
गोट विड
****************************
********************************
पूरे विश्व में फैल रहा
जहरीला यह कहलाए
साबुन सा चिकना तेल
गोट विड यह कहलाए,
कई नामों से जाना जाए
गंदगी में उगा मिल जाए
चिक विड, व्हाइट विड
कितने ही नाम कहलाए,
खरपतवार बन गया यह
कैंसर व लिवर रोग करे
यूं तो कई दवाएं बनती
परंतु इससे जरा सा डरे,
कीटों को दूर भगाता है
एलर्जी के काम आता है
घावों को भर देता है यह
गठिया का नाम मिटाता है
जब कभी कांटा लग जाए
पेस्ट पत्तों का वहां लगाए
कांटा निकलने में हो मदद
कांटे के दर्द को तुरंत भगाए,
कोढ़ रोग में आता है काम
गर्भ के बहते खून को रोके
दर्द पर इसका पेस्ट लगाए
रोग दूर करने के मिले मौके,
सफेद, लाल फूल लगते हैं
भारी मात्रा में ये खिलते हैं
गटर गंदगी में बहकर आए
इसके नाम से कई डर जाते।
* होशियार सिंह, लेखक, कनीना, हरियाणा, भारत*
No comments:
Post a Comment