मेहंदी
(लावसोनिया इनर्मिस)
हिना नाम से जाना जाए
झाड़ीनुमा जग का पौधा
वर्षों से प्रयोग कर रहे हैं
रंग बिरंगा कहलाए सौदा,
त्वचा, बाल और अंगुली
सिल्क, चमड़ा और ऊन
सुंदरता नहीं बढ़ेगी अगर
बिना रंग के लगते हैं सून,
चाय, सफेदा मिलाते हैं तो
रंग बढ़ जाएगा बहुत खूब
यूनान में प्रयोग होती आई
हरी भरा पौधा ज्यों है दूब,
बालों पर डाई करने से ही
कुछ जन में हो जाए एलर्जी
कला के बल पर जानते हैं
शरीर को नहीं दे यह एनर्जी,
शरीर में ठंडक करती प्रदान
जीवाणु व फंगस को हटाती
टूटे नाखून कर देती है ठीक
लिवर की बीमारी को हटाती,
घर द्वार पर खड़ा मिलता है
फूल, बीज से लद जाता यह
गर्मी में इस पर फल आता है
कई रोगों में काम में आता
दुकान, बाजार में मिलता यह
पाउडर के रूप में काम आए
विवाह शादी में करते रचना
देख-देखकर जन को लुभाए।
** होशियार सिंह, लेखक, कनीना, हरियाणा, भारत**
(लावसोनिया इनर्मिस)
हिना नाम से जाना जाए
झाड़ीनुमा जग का पौधा
वर्षों से प्रयोग कर रहे हैं
रंग बिरंगा कहलाए सौदा,
त्वचा, बाल और अंगुली
सिल्क, चमड़ा और ऊन
सुंदरता नहीं बढ़ेगी अगर
बिना रंग के लगते हैं सून,
चाय, सफेदा मिलाते हैं तो
रंग बढ़ जाएगा बहुत खूब
यूनान में प्रयोग होती आई
हरी भरा पौधा ज्यों है दूब,
बालों पर डाई करने से ही
कुछ जन में हो जाए एलर्जी
कला के बल पर जानते हैं
शरीर को नहीं दे यह एनर्जी,
शरीर में ठंडक करती प्रदान
जीवाणु व फंगस को हटाती
टूटे नाखून कर देती है ठीक
लिवर की बीमारी को हटाती,
घर द्वार पर खड़ा मिलता है
फूल, बीज से लद जाता यह
गर्मी में इस पर फल आता है
कई रोगों में काम में आता
दुकान, बाजार में मिलता यह
पाउडर के रूप में काम आए
विवाह शादी में करते रचना
देख-देखकर जन को लुभाए।
** होशियार सिंह, लेखक, कनीना, हरियाणा, भारत**
No comments:
Post a Comment