कनेर
वन उपवन को झांको
रंग बिरंगे खिले फूल
कुछ इनमें जहरीले हैं
छूने की मत करो भूल,
निरियम नाम का पौधा
जहरीली होती आकृति
कई रंगों के फूल खिले
लंबी चौड़ी होती प्रकृति,
300 बीसी का इतिहास
रामायण में आता वर्णन
रावण ने पहनी थी माल
खो दिया था अपना मन,
ओलियंडर है स्पीशिज
जीवों को दे मौत उतार
यहां वहां खड़ा मिलेगा
मत तोड़कर देना उधार,
त्वक रोगों में काम आए
कोढ़ी लगाते इसका लेप
पत्तों में ग्लाइकोलाइड्स
तेल का इसका करे लेप,
हरिण जीव पास न आते
कीटों का कर दे विनाश
प्रत्येक भाग है जहरीला
कभी न रखना इसे पास,
सफेद, पीला व गुलाबी
कई रंगों में देता चमक
बागों में बढ़ाता है शोभा
कभी न इसे लेना चख,
कई देशों में मिलता है
ओलाइव से मिले रूप
दूर से आकर्षित करता
सहता रहता सर्दी धूप।
*****होशियार सिंह, लेखक, कनीना*****
No comments:
Post a Comment