आक
आक, मदार व आकड़ा
कैलोट्रोपिस प्रोसेरा भी
एक पौधे के नाम सभी
डैड सी एप्पल भी यही,
रेगिस्तान में मिलता यह
गर्मियों में खिलते हैं फूल
सहते हैं भीषण गर्मी को
इसके नहीं कांटे न शूल,
सफेद पाउडर से ढके हैं
इसके पत्ते औैर टहनियां
बकरी आक का दुश्मन
उसको नहीं हो हानियां,
मिलटन ने किया बखान
पैराडाइज्ड में आक का
आदम और हव्वा खाए
जहरीला फल आक का,
डैड सी एप्पल कहलाए
आक पूजा के काम आए
जादू टोने आकड़ा से होते
लोगों ने ये घरों में उगाए,
अति जहरीला पौधा होता
दूध दिल पर करता असर
कैलोट्रोपिन इसमें मिलता
खा पी ले तो मृत्यु का डर,
रोगों में काम मदार आता
डायरिया रोग दूर भगाता
कैंसर, बुखार, सांप काटे
तब ही कोई घर में लाता,
बदहजमी, पेट का फोड़ा
दांत दर्द को दूर कर देता
बदहजमी व पेट बीमारी
सब कष्टों को ये हर लेता,
बिना वैद्य की सलाह लिए
कभी न प्रयोग करना आक
बहुत काम की चीज है यह
गली, चौराहे पर रहा झांक।
*****होशियार सिंह, लेखक, कनीना*****
No comments:
Post a Comment