गुलाब
*****************************
*****************************
*******************************
सुगंध से भरा हुआ
गुलाब का एक फूल
सौ प्रकार की प्रजाति
तने पर लगे तीखे शूल,
विटामिन सी से भरा
इत्र इससे बनाया जाए
गुलाब जल, गुलकंद
दवाओं में ये काम आए,
नूरजहां ने किया था
गुलाब इत्र का अविष्कार
गुलाब उगाने से ही
रजवाड़ों का रहा है प्यार,
दो हजार पुष्पों से ही
एक ग्राम तक निकले तेल
कम ताप पर पैदा हो
पुष्प व साहित्य का मेल,
नेहरू गुलाब के प्रतीक
रोसा वंश यह कहलाए
बहुवर्षीय पौधा होता है
जन-जन दिल बहलाए,
12 फरवरी गुलाब दिवस
कोमलता में बड़ा नाम
पूजा स्थलों पर चढ़ता है
गाजीपुर में गुलाब काम।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
*****************************
*****************************
*******************************
सुगंध से भरा हुआ
गुलाब का एक फूल
सौ प्रकार की प्रजाति
तने पर लगे तीखे शूल,
विटामिन सी से भरा
इत्र इससे बनाया जाए
गुलाब जल, गुलकंद
दवाओं में ये काम आए,
नूरजहां ने किया था
गुलाब इत्र का अविष्कार
गुलाब उगाने से ही
रजवाड़ों का रहा है प्यार,
दो हजार पुष्पों से ही
एक ग्राम तक निकले तेल
कम ताप पर पैदा हो
पुष्प व साहित्य का मेल,
नेहरू गुलाब के प्रतीक
रोसा वंश यह कहलाए
बहुवर्षीय पौधा होता है
जन-जन दिल बहलाए,
12 फरवरी गुलाब दिवस
कोमलता में बड़ा नाम
पूजा स्थलों पर चढ़ता है
गाजीपुर में गुलाब काम।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
No comments:
Post a Comment