सोहंजना
**************************
******************************
********************************
प्रकृति का अद्भुत पेड़
ड्रमस्टिक ट्री कहलाए
मोरिंगा है वंश इसका
रामबाण पेड़ जाना जाए,
मदर्स बेस्ट फ्रेंड नाम
महिला में दूध को बढ़ाए
खनिज लवणों से भरा
विटामिन स्रोत जाना जाए,
जड़, तना, पत्ती, फूल
फल काम में लाया जाए
हर रोग में बेहतर यह
फल काटकर सब्जी बनाए,
पत्तों से सलाद अचार
बीजों का तेल बहु उपयोगी
बीपी, शूगर हो कैंसर
सभी रोगों में काम में आए,
पेट रोग या जोड़ दर्द
एड्स, तनाव, बुढ़ापा आए
अद्भुत पौधा लो प्रयोग
रोग, बुढ़ापा पास नहीं आए,
पत्तों को नमक जल धो
छांव में उनको लो सुखाए
बारिक पीस कर छानो
रोटी, सब्जी मिलाकर खाए,
जड़ है होर्सरेड्डिश जैसी
अत: यह होर्सरेड्डिश कहलाए
आस पड़ोस में खड़ा है
सोहंजना घर में लाकर खाए।।
**होशियार सिंह, लेखक, कनीना**
No comments:
Post a Comment