कमल
********************
*****************
********************
राष्ट्रीय पुष्प भारत
******************
***************
नेलुंबो न्यूसिफेरा
****************
*****************
संसार में अनेकों प्रकार की वनस्पतियां पाई जाती है जिनमें सुंदर फूलों में से एक कमल का फूल है जो भारत देश का राष्ट्रीय फूल कहलाता है। यहां अनेक नामों से जाना जाता है। इसे जहां सरोज,जलज और पंकज,नीरज आदि कई नाम होते हैं। अंग्रेजी भाषा में लोटस नाम से जाना जाता है। कमल एकमात्र ऐसा पौधा होता है जो सदा पानी में खड़ा रहता है। इस पर अनेकों रंगों के फूल आते हैं, कहीं गुलाबी तो कभी सफेद। पत्ते लगभग गोल, छातानुमा जैसे होते हैं। फूलों के लंबा डंठल लगा होता है।
कमल के तने लंबे, सीधे और खोखले होते हैं। पानी में कमल फैल जाता है, तने की गांठों से अनेकों जुड़े निकलती है जो पानी में ही रहती है। तालाब, जोहोड़,कीचड़ में भी देखा जा सकता है। कमल का आकार भी अलग अलग होता है । कमल के फूल में पंखुडिय़ा गिरकर बीज बन जाते हैं। सूखने पर काले बीज हो जाते जिसे कमलगट्टा कहते हैं। इनको लोग सब्जियों में काम में लेते हैं। कमल की जड़ मोटी और अंदर से खोखली होती हैं। कुछ लोग कमल को खाने में प्रयोग करते वही आचार में भी इनका प्रयोग किया जाता है, जिसे कमल ककड़ी नाम से जाना जाता है। कमल की दो प्रजातियां प्रमुख रूप से पाई जाती है। कमल बहने वाले पानी या रुके हुए पानी में ही होता है ऐसे ही आती रहती है। कमल सुंदर फूलों के लिए जाने जाते हैं। यह फूल विभिन्न देवी-देवताओं के आसन्न के रूप में भी दिखाये जाते हैं। कमल और कुमुदिनी दोनों एक जैसे दिखने वाले पौधे हैं किंतु इन दोनों में अंतर होता है।
कमल विभिन्न दवाओं में काम में लाया जाता है। फूलों को विशेष शृंगार एवं औषधियों में उपयोग में लेते हैं। सब्जियां भी कमल से बनाते हैं। वही कमल के फूल के फूल माने जाते हैं। विभिन्न पुराणों में भी कमल का वर्णन आता है। कमल के पत्तों से पंखे बनते हैं वही तने भोजन के काम आते हैं। कमल पर आधारित दिल्ली का बहाई मंदिर भी बनाया हुआ है। उद्यानों में देखा जाए तो विभिन्न प्रकार के कमल पाए जाते हैं। लोग घरों में भी आजकल पानी भर कर कमल को उगाने लग गए हैं। कमल अपने विशेष गुणों के लिए जाना जाता है।
जहां कमल के फूल में जहां तनाव दूर करने का गुण मिलता है वही एंटी ऑक्सीडेंट भी पाया जाता है। एंटी इन्फ्लेमेटरी में काम में लेते हैं वहीं कमल के फूल से तैयार तेल बालों में लगाया जाता है। कमल के फूल से हर्बल टी बनाई जाती है जो शरीर के लिए लाभप्रद है।कम
ल का तना फूल जड़ सभी काम में लेते हैं।
-लेखक, डा होशियार सिंह यादव
फोटो एवं लेख सभी लेखक के अपने हैं।
No comments:
Post a Comment